Search This Blog

Saturday 19 August 2017

RAS 2017 रणनीति!

                                        RAS 2017 रणनीति! कुल दिवस 120

 
दोस्तों ऐसी रणनीति के बिना नए लोगो को सफलता नहीं मिलेगी आप खुद सोचो आपके पास कितना कम समय रहा है।आपको एक बार सिलेबस करने के लिए 4 महीने चाहिए।समय बिलकुल कम है।आप लोग सोच रहे होंगे की अभी तो बहुत समय है कर लेंगे ।एक बार गौर फरमाइये।कितना समय बचा है।
1)पहले कक्षा 6 से 10 तक की बोर्ड की बुक सामाजिकज्ञान,गणित और विज्ञानं की(5 दिन)
2)उसके बाद राजव्यवस्था लक्ष्मीकान्त की बुक से 15 दिन में पूरीकरे।
3)अगले 15 दिन आधुनिक राजस्थान के इतिहास की 3 पुस्तकें जो हिंदी ग्रन्थ अकादमी से प्रकाशित होती है a)प्रजामंडलआंदोलन,जनजातीय और कृषक विद्रोह ,स्वतंत्रता आंदोलन।
4)अगले 10 दिन अब तक जो पढ़ा उसे पुनः revise करे।
5)इसके बाद राजस्थान का भूगोल मैप और हरिमोहन सक्सेना की पुस्तक की सहायता से पढ़े(10 दिन)
6)राजस्थान की अर्थव्यवस्था नाथूरामका की बुक से(7 दिन जो टॉपिक सिलेबस में है वह ही)
7)अगले 5 दिन इन्हें पुनः revise करे।(अब तक कुल दिन:67)
8)प्राचीन और मध्य काल की कला और संस्कृति :5 दिन
9)आधुनिक भारत 1800 से 1947 (10 दिन)।
10)विश्व और भारत का भूगोल(10
दिन
11)सामान्य विज्ञानं(10 दिन)लुसेंट की बुक से)
12)अर्थव्यवस्था के करंट के टॉपिक और योजनाये(7 दिवस)
13)समसामयिक राजस्थान ,भारत,विश्व।।परीक्षा से पहले का 6 माह से 15 दिन पहले तक।(6 दिवस)
14)रीजनिंग की रोजाना 1 घंटे का अभ्यास।

No comments:

Post a Comment